3 day Workshop on Preventive eye care by Shalakya and Swathavritta dept.

दिनांक 12 मई (अनीता वर्मा)। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल परिसर ,हरिद्वार के शालाक्य तंत्र एवं स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून, प्रो डॉ सुनील कुमार जोशी जी, आदरणीय परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर प्रो डॉ अनूप कुमार गक्खड़ जी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यशाला प्रिवेंटिव आई हेल्थ केयर विषय पर आयोजन(10/5/2022 से 12/5/22 तक )का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता /मास्टर ट्रेनर ” The mother integral preventive eye Health care” अरोबिंदो आश्रम, नई दिल्ली के डॉ निरंकार के. अग्रवाल रहे जिसमें स्नातकोत्तर शालाक्य विभाग के 8 पी. जी. स्कॉलर डा मीनाक्षी डा कल्पना डा कंचन पंत डा अमित डा वरुण डा श्रुचि डा ज्योति एवं डा मीना ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस कार्यक्रम के सयोजन में प्रो (डॉ )गुंजन शर्मा, डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय, डॉ रेनू राव, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रियंका रानी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय, एसो प्रो एवं विभागाध्यक्ष ने कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक डॉ निरंकार के. अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 20 =